IND vs RSA ODI Series 2020 : टीम से लंबे समय से बाहर, ये बड़े खिलाडी करेंगे वापसी

IND vs RSA ODI Series
Google

IND vs RSA Oneday Series 2020 :- न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया अब अपनी जमीन पर दक्षिण अफ्रीका से वन-डे सीरीज में भिड़ने वाली है जिसके चलते इन दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेली जाएगी। आपको बता दें  इस सीरीज में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की उन खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी, जो की लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। क्यूंकि दोस्तों आपको ये बात तो मालूम ही होगी की टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा काफी ख़राब रहा और उसे वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा जिसकी एक ख़ास वजह रही, टीम में कुछ खास खिलाड़ियों का टीम से बाहर रहना।

IND vs NZ Test Series : टीम India की शर्मनाक हार पर क्या बोले क्रिकेट के दिग्गज ?

बतौर मुख्य चयनकर्ता एम.एम.के प्रसाद टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर रख रहे हैं। मुंबई में खेली जा रहे डीवाइ पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan, ऑलराउंडर Hardik Pandya और तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar ने भाग लिया था। इन सभी के खेल और फिटनेस को देखने के लिए प्रसाद भी वहां मौजूद थे। तीनों का प्रदर्शन देखने के बाद उन्होंने कहा है कि Dhawan, Bhuvneshwar और Hardik की वापसी को देखकर वे खुश हैं।

मुख्य चयनकर्ता एम.एम.के प्रसाद ने कहा :-

एमएसके प्रसाद ने बताया कि मैं डीवाइ पाटिल टी20 टूर्नामेंट में Shikhar Dhawan, Bhuvneshwar Kumar और Hardik Pandya को खेलते हुए देखने के लिए पहुंचा था। इन तीनों खिलाड़ियों में चोट से उबरने के बाद जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि South Africa के खिलाफ एकदिवसीय टीम को चुनने के विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है। हमें बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष Saurav Ganguly और सचिव ‘Jay Shah’ के आदेश का इंतजार करना होगा।

हालांकि जल्द ही चयन समिति में भी बदलाव होने वाला है। अब देखने वाली बात ये होगी की क्या एमएसके प्रसाद ही South Africa के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन करते हैं या फिर नए चयनकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी बोर्ड सौंपेगा।

इसके अलावा अगर बात करें South Africa की टीम की तो मेहमान टीम का एलान पहले ही कर दिया गया है जिसमे चोट के कारण तेज़ गेंदबाज़ Kasigo Rabada इस सीरीज से बाहर हैं और उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर George Linde को पहली बार टीम में खेलने का मौका मिला है। South Africa टीम की कमान क्विंटन डीकॉक के कंधों पर होगी।

Team Sauth Africa

Quinton Deacock (captain), Tenba Bavuma, Faf Duplessis and Rasi van der Dussen, Kyle Vereyne, Heinrich Klassen, David Miller, Joan-Joan Smuts, Andile Fehlukwayo, Lungi Ngidi, Lutho Cipamla, Buren Hendricks, Enrich Nortje, George Linde, Keshav King

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 5 =