महानगर मेट्रो रेल में किया गया विश्व बाल सप्ताह का शुभारम्भ

image suorce-google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो रेल कोरपोरेशन ने यूनिसेफ उत्तरप्रदेश के साथ मिलकर आज विश्व बाल सप्ताह का शुभारम्भ किया। बता दे की इस अभियान को शुरू करने का मकसद बाल अधिकारों के संरक्षण की हिमायत करना और उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद देने करना तथा उनकी प्रतिभा के पूर्ण विकास के अवसरों का विस्‍तार करने के लिए किया गया है।

इस अभियान के दौरान रूथ ने लखनऊ मेट्रो को बच्चों के अभियान से जुडने के लिए आभार व्यक्त किया है। इसक साथ ही उन्होंने पाँच चयनित मेट्रो स्टेशन को नीली लाइटिंग कर प्रति वर्ष बाल दिवस पर होने वाली कैम्पेनगो ब्लू से जुडने के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होने बताया की विश्व की कई संस्था बच्चों के अधिकारों के प्रति अपनी सहयोग देने के लिए 20 नवम्बर को नीली लाइटिंग करती हैंl आपको बता दे की विगत वर्ष राष्ट्रपति भवन ने भी इस ग्लोबल कैम्पेन में सहयोग किया था।

बता दे की इस बार बाल अधिकारों के सम्‍मेलन की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से आयोजित कैंपेन का शुभारंभ शाम पाँच बजे हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर बने फोटो बूथ से किया गया।इस मौके पर यूनिसेफ उत्तर प्रदेश की चीफ ऑफ फीड ऑफिस रूथ लीयनों और यूपीएमआरसीएल के एमडी डॉ. कुमार केशव मौजूद रहे।इस आयोजन के दौरान यूपीएमआरसीएल के एमडी डॉ. कुमार केशव ने बताया की बच्चों की सुरक्षा एलएमआरसी की सर्वोच प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया की मेट्रो से सफर करने वाले बच्चों पर मेट्रो स्टाफ विशेष ध्यान देता है। यदि कोई बच्चा बिना किसी अभिभावक के दिखता है तो पता किया जाता है की उसके साथ कौन है। यदि बच्चा अकेला पाया जाता है तो तुरंत एक्शन लिया जाता है।उन्होंने कहा की एलएमआरसी भविष्य में भी बच्चों के अधिकार के मुद्दों को प्राथमिकता देता रहेगा।

इस कार्यक्रम दौरान बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए कलाकृतियों की प्रदर्शनी कि गई। इस के साथ ही हज़रतगंज के अलावा शहर के चार अन्य प्रमुख मेट्रो स्टेशनों भूतनाथ, विश्वविद्यालय, चारबाग और ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन भी ग्लोबल कैम्पेन गो ब्लू से जुड़ जाएंगे। इन सभी मेट्रो स्टेशनों पर फोटो बूथ के जरिए वॉलेंटियर्स आगंतुकों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। जिसमें शनिवार तक साढ़े छः हज़ार से ज्यादा लोगों ने सीआरसी 30 और फॉर एवरी चाइल्ड एवरी राइट जैसे हैशटैग के साथ फोटो पोस्ट किया है। जानकारी के मुताबिक यह विश्व बाल दिवस अभियान 20 नवम्बर तक चलेगा।

About Author