अनाधिकृत रूप से पटरी पार करने पर युवक को उठा ले गए ‘यमराज’

mumbai railway
image source-twitter

मुम्बई में पश्चिम रेलवे पर जिन लोगों ने अनाधिकृत रूप से रेल पटरियों को पार करने की कोशिश की उनको यमराज ने उठा लिया। इस दृश्य को देखने के बाद किसी ने वहां पर अनाधिकृत रूप से रेल पटरी को पार नहीं किया। दरअसल मुंबई में पश्चिम रेलवे ने लोगों को जागरूक करने के लिए आरपीएफ के साथ मिलकर जागरूक अभियान चलाया था। इसके लिए एक व्यक्ति को ‘यमराज’ का रोल दिया गया। जिसके बाद मुम्बई में पश्चिम रेलवे पर जिसने भी रेल पटरी को अनाधिकृत रूप से पार किया, उसे यमराज ने उठा लिया। इससे लोगों को सन्देश दिया गया की अगर वो इस तरह जल्दबाजी में अनाधिकृत रूप से पटरी पार करेंगे तो आपके सामने यमराज खड़े है। यानी उनके साथ दुर्घटना होना तय है।

रेलवे ने यात्रियों को त्योहारों पर दिया कन्फर्म टिकट का तोहफा

लोग अक्सर जल्दबाजी में रेल पटरी पार करते है। जिसकी वजह से कई बार उनको अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। मुंबई पश्चिम रेलवे के द्वारा चलाये गए इस जागरूकता अभियान से लोग जागरूक हुए और अगली बार अनाधिकृत रूप से पटरी पार न करने की कसम खायी। रेलवे द्वारा उठाया गया यह कदम प्रशंसनीय है।

About Author