प्रियंका गाँधी के घर घुसने वाली गाड़ी की हुई पहचान,अमित शाह ने बताया कौन थे वो लोग

priyanka gandhi
image source - google

प्रियंका गाँधी के घर में बिना सूचना दिए पहुंचने वाले अज्ञात लोगों का पता चल गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बताया की 25 नवम्बर को जो सुरक्षा में चूक हुई वो क्यों हुई और कौन लोग बिना सूचना दिए घर में घुसे थे। गृहमंत्री ने बताया की प्रियंका गाँधी और उनके घर पर जो सुरक्षा है उनको जानकारी मिली की एक काली टाटा सफारी के अंदर राहुल गाँधी प्रियंका गाँधी से मिलने आने वाले है। काली टाटा सफारी गेट पर आयी पर वो दूसरी गाड़ी थी और उसमे सारदा त्यागी अध्यक्ष कांग्रेस कमिटी खरगौरा मेरठ, चार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनसे मिलने आयी । क्योंकि गाड़ी काली थी और समय भी वही था। इसलिए वो सेक्योरिटी चेकिंग के बिना अंदर वो लोग आ गए। बाद में वो गाड़ी आयी जो पहले आने वाली थी जिसमे कांग्रेस रिसर्व प्रोटेक्शन फाॅर्स के मेम्बर थे। दोनों गाड़ियों का आने का समय एक था। इसलिए ये चूक हुई। ये एक संयोग था पर हमने उच्च स्तरीय जाँच के निर्देश दे दिए है और जो सूरक्षा में हुई चूक के लिए जिम्मेदार थे, तीनो को सस्पेंड कर दिया गया है और उसकी जाँच की जा रही है।

प्रियंका रेड्डी की हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

सारदा त्यागी ने कहा किसी ने चेक नहीं किया

25 नवम्बर को जो गाड़ी प्रियंका गाँधी के घर बिना चेकिंग के प्रवेश कर गयी थी।उसमे सारदा त्यागी थी। सारदा त्यागी ने कहा की मै कांग्रेस पार्टी की हूँ। मै पहली बार वहां गयी थी। मुझे प्रियंका गाँधी वाड्रा के घर का नंबर नहीं पता था। तो मैंने कांग्रेस कार्यालय में कॉल की और पूछा। जब हम गेट पर पहुंचे तो सूरक्षा कर्मियों ने ये देखने की परवाह भी नहीं की कि कार में कौन बैठा है और उन्होंने बैरिकेट्स को हटा दिया और गेट को खोल दिया, जिसके बाद हमारी गाड़ी अंदर चली गयी।

About Author