ICSE Board result 2020 10th and 12th !

ICSE Board result 2020 10th and 12th results
Awazeuttarpradesh

ICSE Board result 2020 यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा आज होने वाली है । आपको बता दें की ICSE Board 2020 result आज दोपहर 3 बजे जारी हो जाएंगे। ICSE Board की website cisce.org, and ‘results.cisce.org’ के अलावा SMS के द्वारा भी Students अपने result और marks जान पाएंगे। बोर्ड के सचिव गेरी अरातुन ने कहा कि परीक्षाओं के

ICSE Board result 2020

आपको बता दें कि ICSE Board ने covid-19 के कारण पिछले हफ्ते ही कई परीक्षाएं रद्द होने के बाद Alternative evaluation योजना की घोषणा की थी।

क्या है Alternative evaluation योजना

इस योजना के तहत, जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है, उनके अंकों का निर्धारण उस विषय में तीन बेहतर प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर आकलन होगा। साथ ही Internal assessment और project work को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

कैसे करें rechecking के लिए apply

council मे rechecking के लिए apply करने के लिए online website पर ही प्रोविजन दिया है। rechecking उन परीक्षाओं की होगी जो लिखित में आयोजित हुईं थी। इनके लिए students को 1000 रुपए प्रति पेपर fees देनी होगी। इसके अलावा carrier portal पर स्कूल के हेड भी rechecking के लिए apply कर सकते हैं। rechecking online module result जारी होने के 7 दिन तक ही खुला रहेगा।

ICSE Board result 2020 को SMS के जरिए पाने के लिए क्या करें

अगर आपको अपने result एसएमएस के जरिए अपने फोन पर चाहिए तो उसके लिए हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने result को SMS द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं।

ICSE के result एसएमएस के द्वारा प्राप्त करने के लिए आप अपने फोन पर अपनी यूनिक आईडी मैसेज बॉक्स में लिखें
ऐसे
ICSE 1234567 (your 7 digits unique id)
इसके बाद इसे 09248082883. पर भेज दें आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × one =