गृह मंत्रालय का आदेश,जून से CAPF कैंटीन में सिर्फ बिकेगा स्वदेशी उत्पाद

Home Ministry said indigenous goods will be sold in the CAPS canteen
image source - google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान का नारा दिया था और आज गृह मंत्रालय ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीन और स्टोरों पर देश में ही बने उत्पादों की बिक्री करने के आदेश जारी किए हैं। बता दे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 10 लाख जवानों के परिवार के 50 लाख सदस्य इन कैंटीनों से स्वदेशी व विदेशी दोनों के उत्पाद खरीदते हैं।

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत को आत्मनिर्भर बनाने की अपील पर गृह मंत्रालय ने अमल करते हुए स्वदेशी उत्पादों की बिक्री के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश 1 जून 2020 से पूरे देश में सभी सीआरपीएफ कैंटीन ऊपर लागू हो जाएगा। गृह मंत्रालय द्वारा उठाए गए इस कदम से देश में बने उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। जिससे भविष्य में देश आत्मनिर्भर बनकर उभरेगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा की “कल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।”

बता दें इससे पहले भी पीएम मोदी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दे चुके हैं। पीएम ने कहा था कि कोरोनावायरस महा संकट ने हमें यह समझा दिया है कि स्वदेशी उत्पादों, आपूर्ति श्रंखला का क्या महत्व है। इसलिए हमें अपने देश में बने उत्पादों को खरीदना चाहिए और उन्हें बढ़ावा देना चाहिए। मालूम हो अभी देश में छोटे से लेकर बड़े सामान तक ज्यादातर चीन से निर्यात किया जाता है। लेकिन कोरोना संकट की वजह से सब बंद है। इसी को देखते हुए अब ज्यादातर देश अपने ही देश में बने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विचार कर रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 4 =