हाशिम अमला ने लिया क्रिकेट जगत से सन्यास।

साऊथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत से सन्यास ले लिया है। अब वह एक दिवसीय, टी-20 तथा टेस्ट तीनो प्रारूपों में नहीं खेलेंगे। हाशिम अमला ने 15 सालो तक साउथ अफ्रीका टीम का साथ दिया।

टेस्ट मैचों में अमला का प्रदर्शन

हाशिम अमला ने 2004 में अपना पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला था और इस साल फ़रवरी में पोर्ट एलिज़ाबेथ में श्री लंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इस बीच उन्होंने 124 टेस्ट मैच खेले जिसमे से कुल 215 पारियो में वह 15 बार नाबाद रहे और 46.41 की औसत से 9282 रन बनाये। टेस्ट मैचो में हाशिम ने 28 शतक और 41 अर्धशतक बनाया है, जिसमे 4 दोहरे शतक भी शामिल है। उन्होंने टेस्ट में उच्चतम स्कोर 311 रन बनाया है। हाशिम अमला का टेस्ट में स्ट्राइक रेट 49.97 है ,जिसमे उनहोंने 1170 चौके और 14 छक्के लगाया है। हाशिम अमला ने टेस्ट मैचों में 5 इनिंग में बॉलिंग भी किया है, जिसमे उन्होंने 54 गेंदे फेंकी है। इसमें उन्होंने 37 रन दिया है लेकिन कोई भी विकेट लेने में वह नाकाम रहे। बॉलिंग में उनका इकोनॉमी रेट 4.11 है।

एकदिवसीय मैचों में अमला का प्रदर्शन

इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में अपना पहला एक दिवसीय 2008 में खेला था, और इस साल जनवरी में अमला ने चेस्टर ली स्ट्रीट में श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतिम एकदिवसीय मैच खेला था। हाशिम अमला ने 181 वनडे मैचो में अफ़्रीकी क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इनमे हाशिम अमला ने 49.47 की औसत से 8113 रन बनाया है। हाशिम अमला ने एकदिवसीय मैचों में 27 सेंचुरी और 39 हाफ सेंचुरी लगाया है। हाशिम अमला ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उच्चतम स्कोर 159 रन बनाया है। अमला का वनडे मैचों में स्ट्राइक रेट 88.39 है। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 823 चौके और 53 छक्के लगाया है|

चिन्मयानंद के खिलाफ कांग्रेस महिलाओ में आक्रोश, प्रदर्शन जारी

टी-20 में अमला का प्रदर्शन

अमला ने 44 टी-20 मैच खेला है जिसमे वो 6 बार नाट आउट रहे और 1277 रन बनाये। टी-20 में 97 रन उनका उच्चतम स्कोर है और 33.61 की औसत रही। अमला ने टी-20 मैचों में कोई भी शतक नहीं लगाया है जबकि 3 अर्धशतक जड़े हैं। हाशिम अमला ने 132.06 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया जिसमे 146 चौके और 26 छक्के शामिल है।

हाशिम अमला ने आईपीएल में भी 16 मैच खेला है, वो उसमे 3 बार नाबाद लोटे है। हाशिम अमला ने आईपीएल में 577 रन बनाया है, जिसमे 104 उनका उच्चतम स्कोर है और औसत 44.38 का है। आईपीएल में हाशिम अमला ने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाया है। आईपीएल में उन्होंने 141.77 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की जिसमे 60 चौके और 21 छक्के जमाया। आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे |

About Author