छात्रों को नफरत की सियासत का हिस्सा ना बनाए सरकार: सपा

google

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जगह जगह पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों के साथ पुलिस बर्बरतापूर्ण रवैया अपना रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नदवा कालेज के छात्रों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था जहाँ पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की इस बर्बरता के खिलाफ समाजवादी पार्टी (SP) ने सवाल उठाया है। सपा ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों को नफरत की सियासत का हिस्सा ना बनाएं।

बड़ा झटका, बसपा व भाजपा के कई नेता सपा में शामिल

समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि “शिक्षण संस्थानों के परिसर में पुलिस द्वारा बलपूर्वक प्रवेश निंदनीय। नदवा कॉलेज में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों से पुलिस की बर्बरता सरकार के इशारे पर उठाया गया कदम है। नागरिकता संशोधन कानून पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों को नफरत की सियासत का हिस्सा ना बनाए सरकार”।

About Author