सरकार ने शहीदों के परिवारों को मिलने वाली राशि में की बढ़ोतरी

मोदी सरकार ने शहीदों के परिवारों को लेकर बड़ा फैसला किया है। केंद्र की मोदी सरकार ने शहीदों के परिवारों को मिलने वाली राशि में पहले से काफी बढ़ोतरी कर दी है। अभी तक शहीदों के परिवारों को 2 लाख रूपए मिलते थे। जिसे अब बढ़ाकर 8 लाख रूपए कर दिया गया है। इसकी जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दी, जो की सरकार का एक अच्छा फैसला है।

पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

निजी क्षेत्रों को किया आमंत्रित

दिल्ली में एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की निजी क्षेत्रों को रक्षा उद्योग में सक्रिय भागीदारी के लिए, मै आमंत्रित करता हूँ। आगे रक्षामंत्री ने कहा की रक्षा उद्योग को 2025 तक 26 बिलियन डॉलर तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है। हम प्रतिबद्ध है, निजी क्षेत्रों की भागीदारी का पता लगाने के लिए। बता दे की रक्षामंत्री 8 अक्टूबर को फ्रांस में होंगे और पहला राफेल लड़ाकू विमान भारतीय वायु सेना के लिए प्राप्त करेंगे। 8 को वायुसेना का स्थापना दिवस भी है। इस लिए ये दिन सेना के साथ साथ पुरे देश के लिए खास होगा।

About Author