सरकार ने अमेज़न फ्लिपकार्ट से विवरण माँगा

ई-कॉमर्स कम्पनी अमेजन और फ्लिपकार्ट से सरकार ने विवरण माँगा है। ऐसा सरकार ने कन्फेडरन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की शिकायत पर किया। सरकार ने दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों से पांच-पांच शीर्ष विक्रेताओं के नाम व विक्रेताओं के उत्पादों की सूची साथ ही पेमेंट गेटवे का विवरण माँगा है। कैट ने अमेजन और फ्लिपकार्ट आरोप लगाया है की दोनों कंपनियों की त्योहारी सीजन सेल’ शुरू हो गई है। ये सरकार की एफडीआई नीति का उल्लंघन है। साथ ही ये दोनों ई-कॉमर्स कम्पनी अनुचित गतिविधियों कर बाजार बिगाड़ने वाली कीमतें पेशकश कर रही हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी ने भी किया ट्वीट

‘द फैमिली मैन’ ,रोजमर्रा जिंदगी से प्रेरित वेब सीरीज

सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा की जब हम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से USA के अमेज़ॅन तक पहुंच सकते हैं,तो भारत में अमेज़ॅन को अनुमति देने की आवश्यकता क्या है? व्यापारी हमारी संस्कृति का एक ठोस आधार हैं और अमेज़न उसे नष्ट कर देगा। वॉलमार्ट के साथ भी यही समस्या है। अब सरकार ई-कॉमर्स कम्पनी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लगे आरोपों की जाँच कर रही है। अगर जाँच में कंपनियां दोषी पायी जाती है तो उन पर सरकार नियमानुसार कार्यवाही करेगी।

About Author