गांगुली ने रविन्द्र जडेजा को रणजी फाइनल खेलने से मना किया,जाने क्यों ?

Jadeja to play Ranji final
Google

रणजी फाइनल :- बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष Saurav Ganguly ने टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर Ravindra Jadeja को अपनी घरेलू टीम यानि सौराष्ट्र के लिए होने वाले रणजी फाइनल मैच को खेलने से मना कर दिया है। यानी Ravindra Jadeja अब रणजी के फाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) ने Jadeja को खिताबी मुकाबले में खेलने के लिए मंजूरी मांगी थी जिसे Saurav Ganguly ने नामंजूर कर दिया है।

Women’s T20 World Cup : फाइनल मैच में टीम इण्डिया की जीत लगभग तय,जाने कैसे?

जाने क्या कहा Ganguly ने

आपको बता दें की टीम इण्डिया को 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे सीरीज खेलनी है। इसी को देखते हुए 9 मार्च से शुरू हो रहे रणजी फाइनल मुकाबले में Ravindra Jadeja को खेलने के लिए मंजूरी न देने पर (BCCI) के अध्यक्ष Saurav Ganguly ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) के अध्यक्ष से कहा कि देश पहले है और इसलिए यह मंजूरी नहीं मिल सकती।

(SCA) के अध्यक्ष ने क्या कहा था ?

(SCA) के अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा कि मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष से Jadeja को रणजी के फाइनल खेलने की अनुमति मांगी, लेकिन उन्होंने इसकी मंजूरी नहीं दी । इसके अलावा जयदेव शाह ने ये भी कहा कि अगर बोर्ड चाहता है कि घरेलू मैच देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा दर्शक जमा हों ,तो उसे रणजी के फाइनल के समय International मैच नहीं कराने चाहिए। इससे ये तो संभव हो पायेगा की कम से कम स्टार प्लेयर्स रणजी के फाइनल में तो खेल सकेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − one =