BCCI नए अध्यक्ष होंगे पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली

  • सौरव गांगुली इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष का पद संभालेंगे।
  • 14 अक्टूबर को नामांकन तथा 23 अक्टूबर को होना है बीसीसीआई के अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों चुनाव
  • बृजेश पटेल को चुना जा सकता है आईपीएल का चेयरमैन, अरुण धूमल बनेंगे कोषाध्यक्ष
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह को बनाया जाएगा बसीसीआई का नया सचिव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव चंडीदास गांगुली एक बार फिर भारतीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। सौरव गांगुली इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष का पद संभालेंगे। सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई से जुड़े सभी सदस्य सौरव गांगुली के नाम पर एकमत हैं और ऐसे में सौरव गांगुली का बोर्ड अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष और अन्य पदों के लिए 14 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख रखी गए है और बीसीसीआई के अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों का चुनाव 23 अक्टूबर को होना है।

भारतीय टीम के क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग का 41 वा जन्मदिन आज

इससे पहले रविवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए बृजेश पटेल के नाम पर अटकलें लगाई जा रही थीं। बृजेश पटेल को अब आईपीएल का चेयरमैन चुना जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह बसीसीआई के नए सचिव होंगे और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष तथा वित्त राजयमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल को कोषाध्यक्ष बनाया जाएगा। सौरव गांगुली 47 साल के हो चुके हैं और फिलहाल अभी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के अध्यक्ष के पद पर हैं।

About Author