लश्कर-ए-तैयबा के पांच सहायक गिरफ्तार,इनमे से 2 ओजीडब्ल्यू

terrorist arrested
image source - google

शनिवार को सुरक्षाबलों को कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सेना ने लश्कर-ए-तैयबा की मदद करने वाले पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनसे सुरक्षा एजेंसिया पूछताछ कर रही है। सुरक्षबलों को सूचना मिली थी की सोपोर में कुछ आतंकी है। जिसके बाद सेना और पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन किया और पांचो को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। इनमे से दो ओजीडब्ल्यू है। बता दें इससे पहले भी सेना ने 4 ओजीडब्ल्यू को पकड़ा था जो हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम करते थे। ओजीडब्ल्यू उनको कहते है जो आम लोगों की तरह रहते है पर आतंकियों के लिए काम करते है।

बता दें जब भी आतंकी सीमा पार से आते है तो ये ओजीडब्ल्यू ओवरग्राउंड वर्कर उनके लिए गाइड का काम करते है और जानकारी देते है। खबर के अनुसार आज जिन आतंकियों को पकड़ा गया है वो स्थानीय लोगो को धमकी देते थे। पोलिसे को इनके पास से गन व आतंकियों के पोस्टर मिले है। अभी इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके पकडे जाने से आतंकियों के कई राज खुल सकते है। 370 हटने के बाद से आतंकी लगातार घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे है पर सेना हर बार इनकी चल को नाकाम कर देती है।

About Author