वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

Finance and Medical Education Minister Suresh Khanna oversaw community kitchen
image source - google

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने आज मंगलवार को लखनऊ के सरोजनी नगर में स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही गरीब परिवारों, मजदूरों को खाना कैसे पहुंच रहा है, इस विषय पर जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। बता दें प्रदेश में जगह-जगह लॉक डाउन के दौरान गरीब परिवारों और मजदूरों को कम्युनिटी किचन के द्वारा खाना पहुंचाया जा रहा है।

वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा की “सरकार की प्राथमिकता है कि गरीब परिवारों तक खाना पहुंचे और कोई भी इस संकट की घड़ी में भूखा ना रहे।” कम्युनिटी किचन को लेकर मुख्यमंत्री पहले ही दिशा निर्देश दे चुके हैं कि जरूरतमंदों तक खाना पहुंचने में विलंब नहीं होना चाहिए। सीएम योगी ने यह भी कहा है कि सीएम हेल्पलाइन नंबर पर किसी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए।

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की हालत गंभीर

वहीं वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता जी का देहांत हो गया है। लेकिन उन्होंने इसकी सूचना मिलने के बाद भी राजधर्म का निर्वाहन किया है। इससे साफ यह संदेश जाता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के साथ इस संकट की घड़ी में खड़े हुए हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four − 3 =