बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 18 से होगी शुरू

    इस बार आने वाले वर्ष 2020 में होनेवाली इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सेंटअप परीक्षा की तिथि को जारी कर दिया गया है। सेंटअप परीक्षा 18 से 26 अक्तूबर तक आयोजित कर दी जायेगी। बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को परीक्षा शिड्यूल जारी कर दिया।बिहार बोर्ड ने कहा है कि नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को सेंटअप परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है।

    इंटर की वार्षिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने के लिए सेंटअप परीक्षार्थियों को ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। यह एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जायेगा। सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान 18 से 26 अक्तूबर के निर्धारित अवधि के बीच सेंटअप परीक्षा आयोजित कर देंगे। सेंटर एवं विद्यार्थियों की अलग-अलग सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में 31 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक भेजने का आदेश भी जारी किया है। वार्षिक बोर्ड परीक्षा के पहले सेंटअप परीक्षा इसलिए ली जाती है कि छात्र अपनी तैयारियों का आकलन कर सकें।

    About Author