जाली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन 420 के तहत लखनऊ पोलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। बता दे की लखनऊ के थाना अलीगंज पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इनके पास से बहुत से फर्जी मार्कशीट बनाने वाली वस्तुओं को बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक नगर ट्रांसगोमती की क्राइम टीम द्वारा गिरोह बनाकर फर्जी मार्कशीट व दस्तावेज के आधार पर उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल लखनऊ में रजिस्ट्रेशन कराने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमे से 07 शातिर जालसाज है। बताया जा रहा है की इस टीम में एक महिला भी शामिल है। जो मार्कशीटों को बनाती थी और उसका प्रिंट निकालती थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है की इनके पास से बड़ी मात्रा में फर्जी मार्कशीट वेरिफिकेशन काउंसिल के दस्तावेज-रबर, स्टांप ( मुहरे) लैपटॉप, प्रिंटर व नकदी बरामद। इस गिरोह को पकड़ने के बाद लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा की जनता के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने वालो किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा।

About Author