इटावा : नौकरी दिलवाने के बहाने ठगे पैसे फिर जान से मारने की दी धमकी

Threatened to kill
Etawah

इटावा :। लखना कस्बे के खेड़ा मोहाल निवासी शुभम त्रिपाठी पुत्र प्रदीप त्रिपाठी ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह स्नातक बेरोजगार युवक है 24 अक्तूबर 2019 को सनत तिवारी पुत्र कृष्ण मुरारी तिवारी निवासी तकिया आजाद नगर थाना कोतवाली इटावा उसके पास आया और स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कम्प्यूटर विभाग में एक महीने के अंतराल मे नौकरी दिलाने के बहाने पचास हजार रुपये ले लिए।

पीड़ित युवक ने बताया कि एक महीना बीत जाने के बाद जब नौकरी दिलाने के संबंध बात की तो सनत तिवारी पहले तो उसे टहलाता रहा। बाद में रुपयों की मांग की गई तो उसने इनकार कर दिया।

पीड़ित युवक को जान से मारने की धमकी देने के साथ फर्जी मुकदमा मे फंसा देने की धमकी देने लगा।

पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित सनत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर मामला दर्ज करने के साथ इस मामले की जांच बराउख चौकी इंचार्ज मोहम्मद कामिल को सौंपी गई है।

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − 14 =