राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर मेधावियों को किया गया सम्मानित

National Student Day
Etawah

इटावा:। ABVP इटावा के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय छात्र दिवस के दूसरे दिन यानि आज सिंचाई विभाग के अतिथि गृह के बैठक हाल में दोपहर 12 बजे उ.प्र.बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर में टॉप किए हुए 27 छात्रों को व ऑनलाइन प्रतियोगिता मेहंदी,रंगोली व ड्रा फॉर अर्थ में प्रतिभाग किए हुवे छात्रों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया। विदित हो कि 9जुलाई को अ.भा.वि.प. की स्थापना सन् 1949 में हुई थी जिसे परिषद के कार्यकर्ता राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाते है।

जिसके मुख्य अतिथि विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष सौरभ दीक्षित जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिशासी अधिवक्ता शिव कुमार शुक्ल जी रहे इसके अतिरिक्त मंच पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंशुल विद्यार्थी,प्रांत उपाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र शर्मा,जिला प्रमुख डॉ पद्मा त्रिपाठी,जिला संयोजक हिमांशु तिवारी व मंच संचालन कर रही नगर सह मंत्री मालिनी जी मौजूद रही।

12th की परीक्षा में प्रतिशत के आधार पर नंदनी को प्रथम,मोनिका शर्मा को द्वितीय व अतुल प्रताप सिंह जी को तृतीय पुरस्कार एवं 10th की परीक्षा में प्रतिशत के आधार पर अर्पित व दीपिका को संयुक्त रूप से दोनों को प्रथम,आकांक्षा भदौरिया को द्वितीय व शालिनी को तृतीय स्थान का पुरस्कार दिया गया इसके अतिरिक्त ऑनलाइन मेंहदी प्रतियोगिता में दीपा कश्यप को प्रथम,निधि गुप्ता को द्वितीय व कृति गुप्ता को तृतीय पुरस्कार साथ ही ड्रा फॉर अर्थ(चित्रकला) प्रतियोगिता में राधिका सक्सेना को प्रथम,अर्चना शाह को द्वितीय व डॉली को तृतीय स्थान का पुरस्कार मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा दिया गया।

इसके अतिरिक्त सभी हाई स्कूल व इंटर में टॉप किए हुए 21 विद्यार्थियों व मेंहदी,रंगोली व चित्रकला में सहभगिता करने वाले छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया वहीं प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड व सर्टिफिकेट दिया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने कहा कि~विद्यार्थी परिषद लगातार समाज व राष्ट्रहित में सक्रिय रहने वाला छात्र संगठन है, हाई स्कूल व इंटर के विद्यार्थी अव्वल आए है उनके उत्साहवर्धन हेतु मेधावियों का सम्मान कार्यक्रम छात्र दिवस के रूप में रखना सराहनीय है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंशुल विद्यार्थी ने कहा कि~उ.प्र.बोर्ड की परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर इटावा के छात्रों ने अपना परचम लहराया है,जो इटावा जिले के शिक्षा क्षेत्र के लिए सम्मान का विषय है,इस मेधावी सम्मान समारोह में अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रों का सम्मानित होना छात्र व अभिभावक दोनों के लिए गौरवपूर्ण पल है।

प्रांत उपाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि~इस corona जैसी महामारी में छात्रों के मेहनत पर कुदृष्टि डाली किन्तु विद्यार्थी परिषद मेधावियों का सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से उनका हौसला बढ़ाने का कार्य कर रही है,और एक दिन वो भी आयेगा जब इटावा जिले के छात्र शिक्षा क्षेत्र में जिले व प्रदेश में नाम रौशन करने के उपरांत देश में भी जिले मान बढ़ाएंगे।

जिला प्रमुख डॉ पद्मा त्रिपाठी जी ने कहा कि~प्रदेश में 7 वां स्थान प्राप्त करने वाले जिले को छात्र को राज्यपाल महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र भेजना यहां के छात्रों के लिए अपने आप उनके लिए कितना गौरव का विषय है यह महसूस किया जा सकता है।

कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला संयोजक हिमांशु तिवारी जी रखा व पूरे कार्यक्रम का संचालन मालिनी ने किया व पुरस्कार में क्रम की घोषणा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य चित्रा परिहार द्वारा किया गया।
इस दौरान जिला छात्रा प्रमुख तान्या मिश्रा,गायत्री बाजपेई,अंजलि चतुर्वेदी, नगर मंत्री अक्षय चौहान,अभिषेक कठेरिया,अभिषेक राठौर,पवन चौधरी,सत्येंद्र सिंह,नाजिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-चंचल दुबे…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 3 =