कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने किया नगर का भ्रमण

इटावा :-कानपुर मंडल के कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने अपने जनपद प्रवास के दौरान आज सुबह नगर का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने नगर की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। नाले और नालियों की सफाई और पानी निकासी के बारे में जानकारी की और आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होंने जनता से अपील की कि लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में रहे और साफ सफाई का ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि सरकार आप के लिये बहुत कुछ कर रही है पर सिर्फ सरकार के भरोसे बीमारियों पर काबू नही पाया जा सकता जनता को भी साथ देना होगा।

उन्होंने कहा कि स्वमं पर नियंत्रण रख कर घर और आसपास सफाई रख कर बीमारियों पर लगाम लगाई जा सकती है। लॉक डाउन के दौरान नगर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने भ्रमण के दौरान लोगों से बात की और उनको मास्क लगाने और सोशल।डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये जागरूक किया।

उन्होंने “दो गज की दूरी मास्क है जरूरी” और
“हर घर स्वच्छता है जरूरी” नारे से लोगो को जागरूक किया।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी जे. बी. सिंह, सीडीओ राजा गणपति आर, अपर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा, एसडीम सदर सिंद्धार्थ, सीओ सिटी वैभव पांडे, ,खाद्य निरीक्षक आनन्द कुमार,
नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद समेत कई अधिकारी कर्मचारी साथ रहे ।

रिपोर्ट:- चंचल दुबे…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × one =