ISC,ICSE और UP की Exam लिस्ट डेट जारी,बोर्ड ने किये ये बदलाव

Google

काउंसिल फॉर द इंडियन स्‍कूल सर्टिफिकेट एग्‍जामिनेशन (CISCE) ने ICSE तथा ISC 2020 बोर्ड  के छात्रों के लिए खुशखबरी है , इस वर्ष से बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा से पहले थोड़ा ज्यादा समय भी दिया जाएगा, जिससे वे परीक्षा लिखने के लिए तैयार हो सकें तथा पेपर पढ़ सकें। परीक्षा का टाइम टेबल इस प्रकार बनाया गया है कि हर पेपर से पहले बच्‍चों को तैयारी के लिए पर्याप्‍त समय मिल सके। एग्‍जाम की डेट शीट एग्‍जाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

UP बोर्ड की भी डेट शीट जारी

UP बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 और UP बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 की भी डेट शीट जारी कर दी गयी है। और इस बार 56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठने वाले हैं । यूपी बोर्ड ने आपत्तियों के निस्तारण के बाद केंद्रों की अंतिम सूची अपने तय समय में जारी कर दी है। 12 नवंबर को जारी प्रारंभिक सूची की तुलना में अंतिम सूची में सिर्फ 15 केंद्र बढ़े हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2020 में 30,25,442 स्टूडेंट्स बैठेंगे, इनमें छात्र 16,63,072 हैं और छात्राएं 13,62,370 हैं। वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में  25,86,247 स्टूडेंट्स बैठेंगे। इनमें छात्र 14,65,844 और छात्राएं 11,20,403 हैं ।

 Class 10th board Exam Sheet 2020

UP Board class 12th Timetable 2020 Date Sheet

Class 12th Commerce Exam 2020

आंसर शीट में होंगे बदलाव

2020 में होने वाली परीक्षा में इस बार छात्रों को आंसर शीट में  बदलाव देखने को मिलेगा क्यूंकि इस बार बोर्ड के मुताबिक आंसर शीट में  लाइन का रंग अलग-अलग होगा। इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षाओं में सभी कॉपियों पर क्रमांक डालने की व्यवस्था की गई है।

About Author