निःशुल्क बने IAS/PCS अधिकारी: UPSC कोचिंग

free coaching
image source google

उत्तर प्रदेश के गरीब बच्चे भी साकार कर सकेंगे IAS/PCS अधिकारी बनने का सपना। उत्तर प्रदेश एक बहुसंख्यक राज्य होने के साथ-साथ बहुसंख्यक गरीब राज्य भी है। जिसमे बहुत ही कम परिवार अपने बच्चों को IAS/PCS बना पाते हैं। लेकिन अब राज्य के उन सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को IAS/PCS बनने का मौका मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं लेकिन पढ़ने में होनहार हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई “उत्तर प्रदेश निःशुल्क IAS/PCS कोचिंग(upsc) स्कीम” का उद्देश्य राज्य के उन प्रतिभाशाली गरीब बच्चों को IAS/PCS अधिकारी बनाना है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने सपनों को साकार करने से वंचित रह जाते हैं। इसके तहत बच्चों को निःशुल्क कोचिंग, निःशुल्क रहने की सुविधा और निःशुल्क भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

बस्ते का बढ़ता बोझ

निःशुल्क UPSC कोचिंग ऑनलाइन आवेदन की योग्यता

  • आवेदक स्नातक होना चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग का हो।
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो।
  • आवेदक के माता पिता की वार्षिक आय छः लाख से अधिक न हो।

निःशुल्क UPSC कोचिंग के आवेदन में लगने वाले दस्तावेज

  • स्नातक प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हाई स्कूल प्रमाण पत्र
  • मीडियट प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

 निःशुल्क UPSC कोचिंग आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसइट http://www.socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाये
  • इसके बाद निःशुल्क कोचिंग योजना पर क्लिक करें
  • इसके बाद फॉर्म में पूछे गए जानकारी के अनुसार भरें
  • फॉर्म भरने के बाद अच्छी तरह चेक कर लें
  • चेक करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें

निःशुल्क UPSC कोचिंग संस्था के नाम तथा सीटों की संख्या

  • छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान,भागीदारी भवन,लखनऊ 250 सीट
  • आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अलीगंज,लखनऊ 150 सीट
  • IAS / PCS कोचिंग सेंटर,निजामपुर,हापुड़ 200 सीट
  • संत रविदास IAS /PCS कोचिंग सेंटर,वाराणसी 200 सीट
  • डॉ० बी० आर० अम्बेडकर IAS / PCS परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र,आगरा 200 सीट
  • डॉ० बी० आर० अम्बेडकर IAS / PCS परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र,अलीगढ 200 सीट
  • न्यायिक सेवा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र,प्रयागराज 50 सीट

About Author