ट्रक और जीप की टक्कर से हुए दर्जनों लोग घायल

उत्तर प्रदेश में फिर एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे के कारण दर्जनों लोग घायल हो गए। सड़क व्यवस्था सही न होने पर दोनों एक दूसरे के सामने आकर टकरा गए। और यह हादसा हो गया।

कैसे हुआ यह हादसा

यह हादसा उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली अन्तर्गत चकिया कोतवाली के पास हुआ है। यहाँ के रोड पर एक ट्रक और एक जीप के बीच यह हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आज दोपहर में नौगढ से एक सवारी जीप चकिया की तरफ आ रही थी और वहीँ दूसरी ओर चकिया की तरफ से एक ट्रक नौगढ की ओर जा रहा था। इस बीच रास्ते पर एक जलेबियाँ मोड पड़ता है। इस अंधे मोड के कारण दोनो चालको ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद टक्कर होंने के कारण यह हादसा हो गया।

कार हादसे में राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत

दर्जनों हुए घायल

इस टक्कर में जीप चालक अनिल की एकाएक मृत्यु हो गयी। वहीँ दूसरी ओर एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी जिसे तुरंत ट्रामा सेंटर वाराणासी के लिए रेफर कर दिया गया। इसके आलावा करीब आधा दर्जन घायलो का इलाज चकिया के संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है।

इस घटना के मौके पर एडिशनल एस पी वीरेन्द्र यादव सीओ कुवर प्रभात और कोतवाल सन्तोष राय ने अपनी मौजूदगी देकर इस घटना पर नजर रखी।

About Author