DHFL बैंक को RBI ने किया दिवालिया घोषित

DHFL
image source google

DHLF बैंक (Dewan Housing Finance Corporation) को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिवालिया घोषित कर दिया है। DHLF बैंक वित्तीय संकट का सामना काफी दिनों से कर रही थी। DHFL को पिछले वित्तीय वर्ष में 2223 करोड़ रूपए का घटा हुआ था और कम्पनी 5 और 8 जुलाई को 25.58 करोड़ रूपए का ब्याज नहीं चूका पायी थी। साथ ही बैंक को वित्तीय वर्ष 2018 -2019 में 1036 करोड़ रूपए का भी घटा हुआ था। DHLF बैंक के चेयर मैन कपिल बधावन ने कहा था की इस परिस्थिति में कारोबार जारी रखना मुश्किल हो रहा है जो की बहुत चिंता की बात है। DHLF में बिजली कर्मचारियों का 26 अरब रूपए फसा हुआ है और RBI ने इसे दिवालिया घोषित कर दिया है।

लाईनिंग प्रगति की विश्व बैंक टीम ने की सराहना

About Author