त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने जारी किए निर्देश

dgp op singh diwali

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने धनतेरस और दिवाली के आने वाले त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए निर्देश जारी किये है। डीजीपी ओपी सिंह ने सभी सीनियर अधिकारियों सहित सभी जनपदों के अधिकारियों को सुरक्षा व्यस्था के निर्देश दिए है। डीजीपी ने कहा की धनतेरस और दिवाली पर खास सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बरतने की जरुरत है।

यूपी पुलिस अपनी ही फरार पुलिसकर्मी का पता लगाने में नाकाम

डीजीपी ने जिले के सर्राफा बाजार, शॉपिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले मुख्य बाजारों सहित और भी जगहों पर खास निगरानी रखने को कहा। उन्होंने कहा की सभी बाजारों में कड़ी पुलिस सुरक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा की बाजार में आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे। यदि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर शक हो तो उसे तुंरत पकड़ कर उससे पूछताछ करके उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।

ओपी सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खास सावधानी रखने को कहा। उन्होंने कहा की यदि किसी भी प्रकार की घटना या लड़ाई झगड़े की सुचना मिलती है तो ऐसे केस में तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

About Author