गोंडा : जलमग्न सड़क पर धान की रोपाई कर लोगों ने किया प्रदर्शन…

planting paddy
Gonda

गोंडा:। खबर यूपी के गोंडा(Gonda) जिले से है जहां ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर सीएम से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई लेकिन सड़क के दिन नहीं बहुरे इससे नाराज लोगों ने बारिश से जलमग्न सड़क पर धान की रोपाई कर प्रदर्शन किया लोगों ने कहा कि गड्ढों में तब्दील सड़क नहीं बननी तो धान की रोपाई ही हो जाए गूजरने योग्य सड़क नही तो धान ही सही।

करनैलगंज तहसील क्षेत्र के न्याय पंचायत ठाकुरापुर के अंतर्गत हाड़ियागाड़ा चौराहे से रेशमफार्म तक की रोड की हालत काफी जर्जर हो चुकी है सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई बारिश के दिनों में सड़क पर जलभराव हो जाता है।

क्षेत्र के समाजसेवियों ने सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों व सीएम तक इस सड़क की निर्माण की मांग की लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस सड़क के दिन नहीं बहुरे ऐसे में क्षेत्रवासियों ने जलमग्न सड़क पर धान की रोपाई कर अपना विरोध जताया साथ ही सरकार से अपील भी की कि जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए।

रिपोर्ट :- अतुल कुमार यादव…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 + seven =