दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब, घर में हुए आइसोलेट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें कल रविवार को हल्का बुखार और गले में खराश की समस्या हुई थी। इसके बाद केजरीवाल ने अपनी सभी मीटिंग कैंसिल कर दी और घर में ही आइसोलेट हो गए। खबर के अनुसार अब उनकी कोरोनावायरस की भी जांच कराई जाएगी। क्योंकि बुखार और गले में खराश दोनों ही कोरोना के लक्षण है।

अस्पतालों का किया बंटवारा

दिल्ली सरकार ने कल अस्पतालों का बंटवारा कर दिया है यानी अब दिल्ली के अस्पतालों में अन्य राज्यों के लोगों का इलाज नहीं होगा। इन अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के रहने वाले लोग ही इलाज करा पाएंगे। लेकिन केंद्र के अस्पतालों में अन्य राज्यों से आए लोगों का इलाज होगा।

कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के लोगों से राय मांगी थी कि क्या दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का इलाज होना चाहिए या बाहर से आने वालों का भी। राय देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर और एक वेबसाइट के बारे में बताया गया था।

बता दें दिल्ली संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है। सबसे ज्यादा देश में मामले महाराष्ट्र और तमिलनाडु में है। इसके बाद दिल्ली में 27654 कोरोना के मरीज है। जिनमें से 16229 सक्रिय मामले हैं और अभी तक 10664 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 761 लोगों की मृत्यु हुई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 − ten =