दिल्ली फिर बनी गैस चैम्बर,AQI 400 के पार

delhi AQI
image source - ANI

लम्बी राहत के बाद आज फिर दिल्ली की हवा बुरी तरह प्रदूषित दिखी। दिल्ली के कई क्षेत्रों में AQI (AIR Quality Index) 400 के ऊपर रहा व गाजियाबाद में आज 450 दर्ज किया गया। मालूम हो की AQI 50 के ऊपर होने पर वायु की गुणवत्ता खराब होती जाती है और 200 के ऊपर तो वायु को साँस लेने योग्य नहीं माना जाता। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों को प्रदूषण को कम करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश से रखे है। सरकार इसके लिए काम भी कर रही है पर प्रदूषण कुछ समय के लिए तो नियंत्रित होता है पर कुछ समय बाद फिर बढ़ जाता है। बता दें दिल्ली में इस समय साँस लेना कई सिगरेट पीने के बराबर है। जो स्वास्थ्य के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है।

2019 ट्विटर गोल्डन ट्वीट इन इंडिया का ख़िताब मोदी के नाम

About Author