सीमा पर सेना अलर्ट,रक्षा मंत्री पहुंचे लेह

Border Dispute
image source - google

Border Dispute: भारत और चीन के बीच अभी भी कुछ बिंदुओं पर तनाव जारी है। 14 जुलाई को कोर कमांडिंग लेवल की बैठक हुई थी। जिसके बाद आज शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दौरा करने के लिए लेह पहुंचे। उनके साथ CDS बिपिन रावत,सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नारवणे भी मौजूद रहे। लेह हवाई अड्डे से CDS और सेना प्रमुख रक्षामंत्री के साथ स्टकना पहुंचे।

स्टकना में रक्षामंत्री ने भारतीय जवानों द्वारा की जा रही paradropping देखी। बता दें पैराड्रॉपपिंग में जवान ऐरोप्लेन से कूदते है और पैरासूट के सहारे उतरते है। स्टकना में जवान इस समय पैराड्रॉपपिंग का अभ्यास कर रहे है। जिससे हर परिस्थिति से निपटने के लिए वे हर समय तैयार रहे।

रक्षामंत्री ने जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया व सेना अधिकारीयों से सीमा पर मौजूदा हालत की समीक्षा की। मालूम हो इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लेह जाने वाले थे पर किसी वजह से नहीं जा सके। पर उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंचे और जवानों को सम्बोधित किया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × one =