UP में आसमानी बिजली का कहर, 11 लोगों की मौत

Death due to sky lightning
google

दुनिया भर में एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस (Coronavirus) ने आतंक फैला रखा है वहीँ दूसरी तरफ बारिश और आसमानी बिजली ने भी कई लोगों की जान ले ली है। उत्तर प्रदेश में तड़के सुबह ज़ोरदार बारिश के साथ ओले भी गिरे। इस दौरान आसमानी बिजली के कड़कने से प्रदेश भर में 11 लोगों की दर्दनाक मौत मौत हो गई है। प्रदेश में आकाशीय बिजली से 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की मदद देने की घोषणा किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने इसके लिए सम्बंधित ज़िले के जिलाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया है। बिजली कड़कने से सिद्धार्थनगर, चंदौली तथा गोरखपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई है। सोनभद्र में 2 तथा लखीमपुर खीरी में 3 लोगों की मौत हुई है। बहराइच में एक किसान की मौत हुई है और सीतापुर के सिधौली में एक तहसील कर्मी की मौत हो गई है। जौनपुर के रनदयालगंज में एक महिला की मौत हुई है।

बारिश में बढ़ती ठंडक के साथ बड़ी किसानो की भी चिंता

मार्च के महीने में शुरू हुई बिन मौसम की बरसात ने हज़ारों हेक्टेयर तक की बहुत सी फसलों को भी भारी नुक्सान पहुँचाया है। इस बारिश के दौरान गेहूं, आलू, मटर तथा तिलहन आदि की फसलें लगभग 80% तक बर्बाद हो गई हैं। बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि तथा तेज़ चलने वाली हवाओं ने बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, आंबेडकरनगर, सीतापुर तथा अमेठी सहित बहुत से ज़िलों में गेहूं की फसलों की खेत में लिटा दिया है। ओलावृष्टि के कारण बड़े पेड़ों की फसलों को भी नुक्सान हुआ है और भारी संख्या में फल पेड़ों से टूट कर नीचे गिर गए हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − 13 =