महिला पर चाक़ू से हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तार

  • वारदात के समय प्रयोग की गई चाकू, ओमनी वैन तथा अन्य सामान किया गया है बरामद
  • शहीद पथ जा रही पर एक महिला के गले पर धारदार चाक़ू से पहुंचाई थी चोट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना गोसाईगंज की पुलिस, नाका तथा सर्विलांस सेल के संयुक्त ऑपरेशन द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पास से वारदात के समय प्रयोग की गई चाकू, ओमनी वैन तथा अन्य सामान बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का नाम नदीम खान है जो गोमतीनगर के विशाल खंड स्थित शंकर चौराहे के पास रहता है और उसके पिता का नाम शमीम है। नदीम खान ने शहीद पथ जा रही पर एक महिला के गले पर धारदार चाक़ू से चोट पहुंचाई थी।

लखनऊ के खालसा होटल इन में रुके थे कमलेश के हत्यारे

एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में लखनऊ में अपराधियों की धर पकड़ तेज़ी से की जा रही है और ऑपरेशन 420 तथा ऑपरेशन मिडनाइट जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। एसएसपी कलानिधि ने चेताया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा और अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा।

About Author