संक्रमण के मामले में सातवें नंबर पर पहुंचा भारत, जाने प्रतदिन कितने आ रहे मामले

corona update
image source - google

देश में प्रतिदिन कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी वजह से देश अब उन टॉप टेन देशों में शामिल हो गए हैं। जिनमें कोरोनावायरस मामले रोज सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। संक्रमण के मामले में भारत इस समय दुनिया में सातवें नंबर पर है। पहले नंबर पर अमेरिका दूसरे नंबर पर ब्राजील फिर रूस, स्पेन, यूके, इटली और भारत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 9891 मामले सामने आए हैं और 273 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में कोरोनावायरस के 226770 मरीज हो गए हैं। जिनमें से 110960 सक्रिय हैं और अब तक 109462 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 6348 लोगों की मृत्यु हुई है।

इन राज्यों में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मरीज

देश में कोरोनावायरस के छेदा मरीज महाराष्ट्र 77793 है। इसके बाद तमिलनाडु 27256, दिल्ली 25004, गुजरात 18584, राजस्थान 9862, उत्तर प्रदेश 9237, मध्य प्रदेश 8762, पश्चिम बंगाल 6876, बिहार 4493, कर्नाटक 4320, आंध्र प्रदेश 4223, हरियाणा 3281, तेलंगाना 3147, जम्मू कश्मीर 3142, उड़ीसा 2478, पंजाब 2415, असम 1988, केरल 1588, उत्तराखंड 1153 कोरोना मरीज है।

अगर चीन की बात करें तो इस समय चीन संक्रमण के मामले में 18 वें नंबर पर पहुंच गया है। चीन में कोरोना के 83027 मामले हैं और अब तक 4634 लोगों की मृत्यु हुई है। यदि हम 2 महीने पहले के आंकड़ों को देखें तो चीन संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर था। लेकिन अब चीन में प्रतिदिन नए मामले आने में काफी कमी हो गई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten + seventeen =