बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर तीन शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार

जीआरपी की बाराबंकी ने रेलवे स्टेशन पर तीन शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे में से नाजायज 120 ग्राम मारफीन नशीला पाउडर बरामद हुआ। इस जुर्म में अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा जा रहा है।

कब और कैसे पकडे गए अपराधी

11 सितम्बर 2019 के दिन प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा के निर्देशन पर उ।नि। राजमणि यादव चौकी प्रभारी ने बुढवल मय हमराह और श्याम बहादुर यादव को अजीत सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशन बाराबंकी के प्लेटफार्म नम्बर 03 पर इन तीन नफर शातिर मुजरिमो को पकड़ा। इन अपराधियों के कब्जे से नाजायज 120 ग्राम मारफीन नशीला पाउडर बरामद हुआ। अब इन अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा जा रहा है।

थाना लोनी बोर्डर ने पकड़े 2 शातिर अपराधी

तीनो अभियुक्तों के नाम

1- तार बाबू पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी कल्लन देहवा थाना ढेबरूआ जिला सिद्धार्थ नगर।
2- फिरोज शाह पुत्र कमाल शाह निवासी कल्लन देहवा थाना ढेबरूआ जिला सिद्धार्थ नगर।
3- गोलू चौधरी पुत्र गंगा राम चौधरी निवासी गोबरी थाना पचपेडवा जिला बलरामपुर।

आपको जानकर हैरानी होगी की ये तीनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी में से एक है जो प्लेटफार्मो व ट्रेनों में यात्रियो को नशीला पदार्थ खिलाकर उन्हें बेहोश कर उनका समान चुरा लेते है। पुलिस द्वारा इनकी इस गिरफ्तारी से निश्चय ही इस तरह के आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधीयो को सबक मिलेगा, साथ ही अपराध भी कम होंगे।

About Author