हैदराबाद केस: सीजेआई एसए बोबडे बोले मुठभेड़ की एक…

telangana case
image source - google

आज गुरुवार को तेलंगाना एनकाउंटर की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सीजेआई एसए बोबडे ने कहा की इस मामले पर हमारा विचार है की मुठभेड़ की एक स्वतंत्र जाँच होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस द्वारा चारो दरिंदो का एनकाउंटर करने के मामले की जाँच करने के लिए एक जाँच आयोग का गठन कर दिया है। जिसमे तीन सदस्य है और तीनो सदस्यों को सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान की गयी है। सीजेआई एसए बोबडे ने तेलंगाना पुलिस का पक्ष रख रहे वकील मुकुल रोहतगी से कहा की हम ये नहीं कह रहे की पुलिस दोषी है। हम जांच का आदेश देंगे और आप इसमें भाग लेंगे।

लखनऊ:वाल्मीकि समाज राष्ट्रीय अधिवेशन का किया गया आयोजन

बता दें हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के साथ 4 दरिंदो ने रेप किया और बाद में जला दिया था। इस घटना ने पूरे देश को क्रोधित कर दिया था और सब चारो को तुरंत फांसी देने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने चरों को गिरफ्तार कर लिया था और घटना को समझने के लिए पुलिस चारो को घटना स्थल पर लेकर गयी थी। जहाँ से चारो मुजरिमों ने भागने की कोशिश की और तेलंगाना पुलिस पर हमला किया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में चारो मारे गए थे। यह पहला ऐसा मामला था, जिसमे रेप करने वालों को इतनी जल्दी सजा मिल गयी थी। पूरे देश ने तेलंगाना पुलिस की तारीफ की थी और पुलिस पर फूल भी बरसाए गए थे। उस दिन पूरे देश में जश्न का मौहौल था।

About Author