सरजील मामला: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, असम और उत्तर प्रदेश सरकार को जारी किया नोटिस

sharjeel imam case
image source - google

आज सुप्रीम कोर्ट में सरजील इमाम की याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश असम और दिल्ली सरकार को सरजील के खिलाफ दर्ज मामले की क्लंबिंग के लिए नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को बिना किसी देरी के अपनी विस्तृत प्रक्रिया दाखिल करने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए यह कहते हुए और समय मांगा की सरजील इमाम के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। हम कल तक जवाब दाखिल कर देंगे। आगे तुषार मेहता ने कहा कि केवल दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करना पर्याप्त नहीं है। कोर्ट को सभी पार्टियों को नोटिस जारी करना चाहिए।

सरजील पर देशद्रोह का है आरोप

मालूम हो पिछले साल दिसंबर 2019 में जामिया में सरजील इमाम ने देशद्रोही भाषण दिया था। इसके लिए सरजील पर देश द्रोह और दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें सरजील असम को भारत से काटने की बात कर रहा था और लोगों को देश के खिलाफ खड़े होने के लिए कह रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई राज्यों में सरजील इमाम के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई थी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + one =