फेसबुक फ्रेंड ने मित्र बनाकर ठगे 1 करोड़ रुपये

Facebook friend cheated 1 crore
image source google

राजस्थान से एक सोशल मिडिया के जरिये 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। राजस्थान के चूरू शहर में रियल स्टेट बिजनेस का झांसा देकर एक शख्स से लगभग 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर। दिल्ली निवासी पूजा पराशर, नीरज और ऐश्वर्या के खिलाफ कोतववाली थाना पुलिस ने आईपीसी की धरा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी से पता चला है की चूरू का इकबाल विदेश में नौकरी करता है। उसकी दिल्ली की रहने वाली पूजा पराशर नाम की महिला से फेसबुक पर जान-पहचान हुई, और उसने उसे अपनी मुँहबोली बहन बना लिया, इसी के बाद से जब इकबाल भारत आया तो उसका उसके घर आना जाना शुरू हो गया।

आरोप है की पूजा और उसके पति नीरज ने इकबाल को झांसा देकर कभी रियल स्टेट बिजनेस के नाम पर तो कभी दूसरे ट्रांसपोर्ट बिजनेस के नाम पर लगभग 1 करोड़ रुपये से भी अधिक धनराशि ठग ली है। इकबाल के वापस भारत आने पर न ही आरोपियों ने इकबाल को कोई बिजनेस कराया और न ही उसके मांगने पर उसे कोई रकम वापस दी।

About Author