जनता से करोडो रुपए की ठगी करने वाले निखिल कुशवाहा को यूपी एसटीएफ ने दबोचा

मल्टीलेवल मार्केटिंग के जरिये जनता से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी निखिल कुशवाहा को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। निखिल कुशवाहा ने हैलोराइड इनफिनिटी वर्ल्ड इफ्रावेंचर लिमिटेड कम्पनी और ओजोन इनफिनिटी वर्ल्ड एग्रो नाम की कम्पनियां बनाकर जनता से बड़ी धनराशि की ठगी की है।

सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने अपने भाई अभय कुशवाहा के साथ मिलकर ओला उबर की तर्ज पर बाइक टैक्सी सेवा का हवाला देकर 100 करोड़ से अधिक धनराशि की ठगी की थी। विगत कई महीनो से थाना विभूतिखण्ड में दर्ज कई मुकदमों मे वह फरार चल रहा था।

बर्खास्त IPS पर लगा 26 लाख की ठगी का आरोप

इसी बीच गुप्त सूत्रों से खबर मिली कि निखिल वाहन नं. यूपी 67 एस 1777 सफेद रंग की स्विफ्ट कार से पिकप भवन के पास आने वाला है। सूचना पाकर यूपी एसटीएफ टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी निखिल कुशवाहा को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता निखिल कुशवाहा पुत्र हरीशचन्द्र कुशवाहा निवासी रकसरई थाना सरांय अकील जिला कौशाम्बी हाल पता जानकी बिहार 60 फिटा मार्ग के पास जानकीपुरम, लखनऊ बताया है।

हेलो राइड नाम की इस कंपनी में वह, उसका बड़ा भाई, नीलम वर्मा व आजम सिद्दीकी निदेशक थे। साइबर हाइट के आठवें तल पर उसने अपना ऑफिस खोल रखा था। इस कंपनी में निवेश के नाम पर लोगों से 6 लाख 10 हजार रुपये लिए जाते थे और लोगों को हर महीने 9,582 रुपये एक साल तक देने का लालच दिखाया जाता था। जब आरोपी निखिल कुशवाहा की कंपनी के पास 100 करोड़ रुपये जमा हो गए तो उसने निवेशकों का भुगतान रोक दिया, जिसके बाद निवेशकों ने FIR दर्ज कराई और पुलिस ने अभय को गिरफ्तार कर लिया था।

About Author