कमलेश तिवारी हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

  • कामरान ने ही चलती ट्रेन में रखा था अशफाक का मोबाइल
  • अंबाला में मोबाइल ऑन होने से पुलिस हुई थी भ्रमित
  • पुलिस ने कामरान को बरेली से कर लिया है गिरफ्तार

कमलेश तिवारी के हत्यारों के सबसे बड़े मददगार वकील के तीसरे साथी कामरान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कामरान ने ही चलती ट्रेन में अशफाक का मोबाइल रखा था जिससे उत्तर प्रदेश की पुलिस भ्रमित हुई थी। यह मोबाइल अंबाला में ऑन हुआ था जिससे पुलिस को लगा कि दोनों हत्यारे पंजाब पहुंच गए हैं। कामरान ने ही नेपाल पहुंचाने में हत्यारों की मदद किया था।

बरेली में कमलेश तिवारी के हत्यारों के मददगारो की पुलिस लगातार गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस ने कामरान को बरेली से गिरफ्तार किया है। कामरान दिल्ली हाईकोर्ट के वकील नावेद का बहुत करीबी है। नावेद और कामरान ने ही अपनी कार से दोनो हत्यारो को नेपाल तक पहुंचाया था। पुलिस ने नावेद तथा 2 अन्य मददगार रईस और आसिफ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। रईस और आसिफ ने शाहजहांपुर में दोनों हत्यारों की मदद किया था।

About Author