छजलैट मामले में कोर्ट ने आज़म खान का जारी किया वारंट

  • छजलैट के पुराने मामले में कोर्ट मे नही हाज़िर हुए थे आज़म खान
  • 2009 में आज़म खान की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोक गया था रोका
  • गुस्साए पूर्व मंत्री आज़म खान बैठ गए थे धरने पर

रामपुर के सांसद आज़म खान की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। छजलैट के पुराने मामले को लेकर एडीजे द्वितीय की कोर्ट ने रामपुर के सांसद आज़म खान का वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट के स्पेशल जज एमपी एमएलए ने आज़म खान के खिलाफ यह वारंट जारी किया है। जज का कहना है कि छजलैट के पुराने मामले में सांसद आज़म खान कोर्ट मे हाज़िर नही हुए थे।

छजलैट का मामला 10 साल पुराना है जिसमे छजलैट थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2009 में आज़म खान की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोक लिया गया था। गाडी रोके जाने से पूर्व मंत्री आज़म खान गुस्सा हो गए और हरिद्वार हाईवे पर धरने पर बैठ गए थे। इस पर पुलिस ने आज़म खान समेत कई सपा नेताओं पर केस फ़ाईल कर दिया था। पहले इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद कोर्ट मे चल रही थी। बाद मे यह मामला मुरादाबाद के स्पेशल जज एमपी एमएलए की कोर्ट एडीजे द्वितीय मे भेज दिया गया।

About Author