8 लाख के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, 15 अगस्त को BBV152 होगी लॉन्च

india corona active case
image source - google

 India coronavirus: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22114 मामले सामने आए हैं और 519 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके बाद अब देश में कुल मरीजों की संख्या 820916 हो गई है। इनमें से 283407 सक्रिय मामले हैं। जबकि 515385 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन कोरोनावायरस से 22123 लोगों की मृत्यु हुई है।

15 अगस्त को लांच होगी वैक्सीन

दुनिया भर में कोरोना की वैक्सीन जल्द से जल्द बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक किसी देश को सफलता नहीं मिली है। इस बीच भारत बायोटेक पुणे कोरोनावायरस इन बनाने का दावा किया है जिसका फिलहाल अभी ट्रायल चल रहा है। आईसीएमआर इसे 15 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस वैक्सीन का नाम BBV152 रखा गया है।

अभी तक देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, असम, बिहार, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड, गोवा में मिले हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen − four =