भारत में संक्रमण के 193 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 1590

coronavirus
google

भारत में coronavirus महामारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज बुधवार को देश में संक्रमित लोगों की संख्या 1251 से बढ़कर 1590 हो गई है और मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में 10 मौतें कोरोना की वजह से हुई हैं। इसके बाद भारत में अभी तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है। अब भारत दुनिया में संक्रमण के मामले में 38 वे नंबर पर है।

तेजी से बढ़ रहे संक्रमित

भारत में पहला कोरोनावायरस का मरीज 15 फरवरी को केरल में पाया गया था। इसके बाद 2 मार्च को तीन और मामले सामने आए। फिर 14 मार्च तक इनकी संख्या बढ़कर 100 हो गई और अगले 15 दिनों में यह संख्या हजार पार हो गई। सिर्फ पिछले 4 दिनों में 500 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब संक्रमित लोगों की संख्या 1590 हो गई है। यानी प्रतिदिन संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही हैं।

दुनिया में कोरोना की तबाही

अगर दुनिया भर के देशों की बात करें तो इस समय पहले नंबर पर अमेरिका है। जहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 188000 से ज्यादा हो गई है। इसके बाद इटली जहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 188578 है। इसके बाद स्पेन जहां पर 95923 लोग संक्रमित हैं।

कोरोनावायरस में सबसे बुरा हाल अमेरिका और इटली का किया है अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है पर इटली में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 12428 है। जो कि अभी तक किसी देश में कोरोना वायरस महामारी से होने वाली सबसे ज्यादा लोगों की मौत है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − five =