झाँसी में दिखा कोरोना का कहर, अधिकारी निकले सड़को पर

officials came out on the streets
Jhansi

झांसी:। शहर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने भ्रमण किया। वहीं जिलाधिकारी आंद्रा वामसी व एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट, पठोरिया, नई बस्ती, आंतिया तालाब आदि क्षेत्रों में प्रशासनिक अमले ने साथ भ्रमण किया।

टीम ने घूम-घूम कर शहर वासियों को कोरोना के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी। जो सड़को पर बिना मास्क लगाए दिखे उनको मास्क देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए और बिना मास्क लगाए दिखने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।

आज सुबह जिलाधिकारी व एसएसपी ने पूरे अमले के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। वही जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि झांसी में पिछले दिनों से लगातार कोरोना पाॅजिटिव केस बढ़ रहे हैं, इसलिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व मास्क पहनकर ही घर से निकलने की अपील की है। इसके अलावा बाजार में जो लोग बगैर मास्क के घूम रहे थे उन पर कार्रवाई की गई।

रिपोर्ट:- मो. तौसीफ़ क़ुरैशी…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × 3 =