अमेरिका में कोरोना के 24 लाख से ज्यादा मरीज, एक लाख से ज्यादा की मृत्यु

Corona patient in India
image source - google

पूरी दुनिया इस समय कोरोनावायरस की मार झेल रही है। प्रतिदिन लाखों कोरोनावायरस सामने आ रहे हैं। लेकिन अभी तक कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में सामने आए हैं। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में 2462708 लोग संक्रमित हैं और 124282 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 1040608 मरीज स्वस्थ हो चुकेे हैं।

अमेरिका में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले न्यूयॉर्क में 413355 में और 31346 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके बाद कैलिफोर्निया 195564, न्यू जर्सी 175132, इलिनॉइस 138540, टेक्स्ट 131101, फ्लोरिडा 109014, मैसाचुसेट्स 107611 पेंसिलवेनिया 87776, जॉर्जिया 69381 मिशीगन 68555 मैरीलैंड 5337 एरीजोना 59974 कोरोना के मरीज हैं।

अमेरिका में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर ट्रम सरकार सवालों के घेरे में है। विपक्षी पार्टी ट्रंप द्वारा कोरोनावायरस को रोकने के लिए उठाए गए कदमों को असफल बता रही है और सरकार की आलोचना कर रही है।

अमेरिका के बाद संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा ब्राजील में है। इसके बाद रूस, भारत, ब्रिटेन, स्पेन, पेरू, कैले, इटली, ईरान, मेक्सिको, जर्मनी, पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब, फ्रांस, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, कनाडा, कतर आदि देश है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − eight =