भारतीय छात्रों को चीन से भारत लाने के लिए विमान हुआ रवाना

corona virus
image source - google

चीन में फैले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया डरी हुई है, क्योंकि अभी तक इसका कोई इलाज नहीं मिला है। चीन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है’ वहीँ चीन के वुहान शहर में फसे 300 भारतीय छात्रों को वापस लाने  की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए हरियाणा में मानेसर में भारतीय सेना ने 300 छात्रों के लिए एक अस्पताल तैयार किया है।

3 Hotline Number शुरू 

बता दें चीन के वुहान शहर जहाँ से कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ, वहां पर 300 भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे थे। वायरस और न फैले इसके लिए वुहान शहर में ट्रेन ,बस,हवाई सेवा आदि को बंद कर दिया गया था। जिसके वजह से भारतीय छात्र चाह कर भी भारत वापस नहीं आ पा रहे थे। जिसके लिए छात्र बीजिंग में स्थित भारतीय दूतावास में लगातार कॉल कर रहे थे। इसके बाद 3 Hotline Number 8618612083629 +8618612083617 +8618610952903 को शुरू कर दिया गया है।

कोराना वायरस (coronavirus) से पूरी दुनिया में हाहाकार, बचने के लिए करें ये उपाय

भारत में भी वायरस 

चीन से भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया का विमान रवाना हो चूका है।इसमें 423 सीटें है। ये विमान वुहान हवाई अड्डे पर उतरेगा और वहां से लगभग 400 भारतीयों को भारत लाया जायेगा और जाँच की जाएगी। इस विमान में 5 डॉक्टर और एक परा-चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। बता दें सिर्फ चीन में ही नहीं बल्कि ये वायरस 21 देशों में पहुंच चुका है। इसमें भारत का भी नाम है। चीन से भारत आयी केरल की एक लड़की कोरोना वायरस से संक्रमित है। अभी तक इस वायरस से 7711 लोग दुनिया भर में प्रभावित हुए है और 170 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − thirteen =