corona update : यूपी में बढ़ते मामलों पर सीएम की बैठक,प्रतिदिन जाँच की संख्या..

corona update
image source - google

आज शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर corona update दिया उन्होंने बताया की पिछले 24 घंटे में 2712 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 37712 हो गई है और अब तक 1348 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कल प्रदेश में 50697 सैंपल की जांच की गई है और अब तक 1705348 सैंपल की जांच की जा चुकी है। अब तक सर्विलांस से 33995 इलाकों में 13306810 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 677 18224 लोग रहते हैं। प्रदेश में covid helpdesk की संख्या बढ़कर 56164 हो गई है और इनके माध्ययम से 69633 लोगोंं की पहचान की गई है।

वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा की आज मुख्यमंत्री जी ने covid -19 को लेकर बैठक की और उन्होंने प्रदेश में 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखने को कहा है।

सीएम ने निर्देश दिए है की 30 लाख से अधिक आबादी वाले जनपदों में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट 2000 तक अब पहुंचाया जाए और बाकी जिलों में 1000 टेस्ट तक किए जाएं। मुख्यमंत्री जी ने आज 9,08,855 श्रमिकों और कामगारों को आर्थिक सहायता के अंतर्गत 90 करोड़ 88 लाख रुपये की सहायता दी है

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen + sixteen =