देश में साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोक संक्रमित, अब तक 12237 लोगों की मृत्यु

coronavirus case
image source - google

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस 12881 नए मामले सामने आए हैं और 324 लोगों की मृत्यु हुई है। जिसके बाद अब पूरे देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 307946 हो गई है। जिनमें से 160384 सक्रिय मामले हैं और अभी तक 194325 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश के 8 राज्य ऐसे हैं जिनमें कोरोना के अभी तक सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं।

इनमें पहला नाम महाराष्ट्र का है जहां पर 116772 कोरोनावायरस के मामले हो गए हैं और 51935 सक्रिय हैं। अभी तक 59166 स्वस्थ हुए और 5651 की मृत्यु हुई है। इसके बाद तमिलनाडु 50193, दिल्ली 47102, गुजरात 25093, उत्तर प्रदेश 14598, राजस्थान 13542, वेस्ट बंगाल 12300, मध्य प्रदेश 11244, कोरोना के मरीज है।

आज गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर दिल्ली में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को लेकर बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई उच्च अधिकारी मौजूद है। मालूम इससे पहले एक बार बैठक हो चुकी है इसमें गृहमत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, स्वास्थ्य सचिव सहित कई लोग मौजूद थे।

दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को लेकर और मृतकों के साथ हो रहे व्यवहार पर उच्च न्यायालय ने स्वयं संज्ञान लिया था और दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी व केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − 5 =