झाँसी : जिले में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 46 पॉजिटिव मिले….

Corona explosion in the district
Jhansi

झाँसी:। जिले में एक ही दिन में लगभग चार दर्जन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों की धड़कन बढ़ना शुरू हो गई है। यहां एक दिन में सबसे अधिक पॉजिटिव केस मिलने का सोमवार गवाह बना। यह जानकारी जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मेसेज द्वारा दी।

एक दिन में सीधे 46 केस मिलने से साफ हो गया की अब हालत बिगड़ते जा रहे हैं। इस प्रकार जनपद में कोरोना के मामले 300 के पार हो गए हैं और सक्रिय मामले डेढ़ सौ के ऊपर हो गए हैं। अगर कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या ऐसे ही बढ़ती रही तो फिर बन जाएगी लॉकडाउन जैसी स्थिति।

शासन-प्रशासन के तमाम निर्देशों के बाद भी लोगों ने जिस प्रकार की लापरवाही दिखाई उसका परिणाम कोरोना मीटर में दिखने लगा है 1 दिन में लगभग चार दर्जन मामले मिलने का मतलब साफ है कि अब यह मीटर बहुत तेजी से आगे जाएगा अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिर लोग डाउन की स्थिति बन सकती है।

रिपोर्ट:-मो. तौसीफ़ क़ुरैशी….

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − 5 =