झाँसी : जिला कारागार में हुआ कोरोना अटैक, 120 कैदी पॉजिटिव….

Corona attack in district jail
Jhansi

झाँसी:। कोरोना वैश्विक महामारी ने झाँसी जिला कारागार में अपने पैर पसार दिए। यहां पर 100 से अधिक क़ैदी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने इसकी पुष्टि की है।

जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा…

इस मुद्दे पर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा है की ”जेल की बैरक को L-1 हॉस्पिटल में तब्दील करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जेल में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी। निश्चित तौर पर जिला कारागार में आना-जाना लगा रहता है चाहे वह सब्जी को लेकर हो, राशन को लेकर हो या फिर न्यायालय में करने को लेकर हो।”

बताते चले कि झाँसी जिला जेल के 350 कैदियों के सैंपल लिए गए थे, इनकी टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद 127 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिनमें से 7 क़ैदी निगेटिव होकर ठीक हो गए। कुल मिलाकर जिला जेल में पॉजिटिव कैदियों की संख्या 120 है।

जिला जेल में कोरोना का इतना भयावह संक्रमण सामने आते ही हड़कंप मच गया प्रशासन इसे रोकने की कवायद में जुट गया है कैदियों को अलग अलग रखा जा रहा है ताकि संक्रमण फैलने ना पाए।

रिपोर्ट:- मो. तौसीफ क़ुरैशी…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − fifteen =