एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने पर कांग्रेस का हंगामा,जाने किसे और क्यों दी जाती है एसपीजी

spg
image source - google

आज बुधवार को संसद में गाँधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर काफी हंगामा हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का मुद्दा उठाया। आनंद शर्मा ने कहा की सरकार को इसपर दोबारा से विचार करना चाहिए। पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी व राजीव गाँधी का जिक्र किया और कहा की पार्टी नेताओं सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को एसपीजी कवर वापस देना चाहिए। बता दें कुछ दिनों पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा को हटा लिया गया था और अब गाँधी परिवार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा को हटाया गया है। इसी को लेकर आज राज्यसभा में हंगामा हुआ व भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली में प्रदर्शन किया।

क्यों हटाई गयी एसपीजी

(एसपीजी) स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का गठन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद तत्कालीन पीएम राजीव गाँधी ने 1985 में किया था। एसपीजी का गठन सिर्फ पीएम की सुरक्षा के लिए किया गया था पर 1991 में राजीव गाँधी की हत्या के बाद एसपीजी एक्ट में संसोधन किया गया की प्रधानमंत्री के साथ उनके परिवार व पूर्व पीएम व उनके परिवार को भी एसपीजी सुरक्षा दी जाएगी। तभी से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को एसपीजी की सुरक्षा दी गयी थी। 2003 में एक संशोधन किया गया की 10 साल में सुरक्षा की समीक्षा न करके अब हर साल सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी। यदि समीक्षा करने पर पाया गया की उस व्यक्ति को जान का खतरा नहीं है तो एसपीजी को हटा लिया जायेगा। बता दें गृह मंत्रालय की एक समिति इसकी समीक्षा करती है।

राहुल गाँधी को सलाह देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माफी को स्वीकार किया

समीक्षा में पाया गया

गृह मंत्रालय की समिति के द्वारा गाँधी परिवार की सुरक्षा की समीक्षा करने पर पाया गया की अब उनको कोई खतरा नहीं है। गाँधी परिवार को दो आतंकी संगठनों ( खालिस्तानी और एलटीटीई ) से खतरा था जो समाप्त हो चुके है। इसलिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप को हटाने का फैसला लिया गया है। बता दे एसपीजी हटाने के बाद गाँधी परिवार को (Z-प्लस) सीआरपीएफ की सुरक्षा दी गयी है। इस समय भारत में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास एसपीजी की सुरक्षा है।

About Author