यूपी कांग्रेस ने सीएम योगी को लिखा पत्र, राशन फ्री व बायोमेट्रिक बंद कराने की राय

congress state president
image source - google

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनके द्वारा उठाए गए कदमों को जरूरी बताया है और कुछ राय दी है। पत्र में कहा गया है कि इस संकट की घड़ी में आपने घोषणा की है कि प्रदेश में राशन जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। लोगों में चर्चा है कि इस योजना के तहत 5 अप्रैल से राशन मिलना शुरू होगा यदि ऐसा है तो बहुत देरी होगी। राशन तत्काल पहुंचाया जाए और मेरी राय है कि लोगों को फ्री में दिया जाए।

पत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा है कि विदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बायोमेट्रिक ( अंगूठा लगाने) का चलन है, इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। क्योंकि इससे संक्रमण फैलने की संभावना है। इसके साथ ही जिन लोगों के पास आधार वा राशन कार्ड नहीं है। उनको भी राशन उपलब्ध कराया जाए और घरेलू गैस सिलेंडर भी फ्री में दिया जाए।

लॉकडाउन का हुआ उल्लंघन, एक जगह पर एकत्रित हुए 5 लाख से ज्यादा लोग

बता दे उत्तर प्रदेश में 12,000 से अधिक वाहन रोजमर्रा का सामान पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं। इसके साथ ही स्थाई सब्जी मंडी भी कई जगह बनाई जाएंगी और 8833 दुकान और मॉल से सामान घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। दूध के लिए 8552 वाहन लगाए गए हैं। गरीब परिवारों, मजदूरों आदि के लिए 527 कम्युनिटी किचन चालू किए गए हैं और इनका निरीक्षण खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

6 + 8 =