कानपुर : अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका खारिज होने पर बोले कांग्रेसी

कानपुर : उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका सेशन कोर्ट से खारिज कर दी गई है वही कानपुर के कांग्रेसियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को फर्जी तरह से गिरफ्तार किया गया है।

क्या उत्तर प्रदेश में गरीब और मजदूर की सेवा करना गलत है हम एक-एक गांव और एक एक गरीब मजदूर की झोपड़ी तक अपनी बात लेकर जाएंगे और लोगों की सेवा करेंगे लॉक डॉन के समय जब मजदूर बेबस और मजबूर दिखाई दे रहे थे तब लाखों जरूरतमंदों को भोजन और राशन पहुंचाने का कार्य कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया यह सब अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर किया जा रहा था।

क्या उत्तर प्रदेश में मजदूरों और गरीबों की मदद करना अपराध है गरीब मजदूर विरोधी योगी आदित्यनाथ की सरकार नहीं चाहती कि श्रमिक भाई बहनों को राहत मिले लेकिन योगी आदित्यनाथ जी कान खोल कर सुन लीजिए हमारे मदद का हाथ कमजोर नहीं होगा हम सेवा कार्य को और तेज कर रहे हैं। हम लोग अपनी जान लगाकर गरीब और मजदूरों की सेवा करते रहेंगे कानपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने आज कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बिना किसी मतलब के बेवजह हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल भेजा गया है यदि हम लोगों को न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का कार्य करेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 + five =